गुरु और शिष्य संबंधी पोस्ट पढ़ने पर अनेक मित्र पूछते हैं की सद्गुरु कहाँ मिलेंगे ?
सर्वप्रथम जान लें कि हमें सद्गुरु को ढूँढने कि आवशयकता नहीं है, सद्गुरु कोई देह नहीं वे एक सर्व ज्ञानी , सर्व व्यापी तत्त्व है जब तक आपके जीवन में देह धारी गुरु नहीं है तब तक आप जिस आराध्य का जप कर रहे है वही आपके गुरु है , जसी ही आपके गुरु पाने कि इच्छा और उस हेतु प्रयत्न (साधना और भक्ति ) बढ़ जाएगी , सद्गुरु आपके जीवन में स्वतः चले आएंगे , ध्यान में रखें गुरु मिलना सरल है और शिष्य मिलना काठी अतः सद्गुरु भी योग्य शिष्य की खोज में रहते हैं | आपके जीवन में सद्गुरु का प्रवेश हो इस हेतु आप निम्नलिखित प्रयत्न कर सकते हैं
1 अधिक से अधिक अपने कुलदेवता का जप करें
2 यदि घर में पितृ दोष हो तो उसके निवारण हेतु प्रयत्न करें
3 धर्म कार्य में यथा शक्ति तन , मन धन से सहयोग करें
4 अपने अहम एवं स्वभावदोष के प्रति सटक रहकर उसे दूर करने हेतु प्रयत्न करें
5 धर्म प्रसार करें यह संतों को प्रसन्न करने का या अपनी ओर आकृष्ट करने का सर्वोत्तम मार्ग है
6 अपने व्यावहारिक जीवन से समय निकाल कर नियमित व्यष्टि एवं समष्टि साधना हेतु प्रयत्न करें , आपके जीवन में उच्च कोटी के संत का पदार्पण स्वतः ही हो जाएगा !!
सर्वप्रथम जान लें कि हमें सद्गुरु को ढूँढने कि आवशयकता नहीं है, सद्गुरु कोई देह नहीं वे एक सर्व ज्ञानी , सर्व व्यापी तत्त्व है जब तक आपके जीवन में देह धारी गुरु नहीं है तब तक आप जिस आराध्य का जप कर रहे है वही आपके गुरु है , जसी ही आपके गुरु पाने कि इच्छा और उस हेतु प्रयत्न (साधना और भक्ति ) बढ़ जाएगी , सद्गुरु आपके जीवन में स्वतः चले आएंगे , ध्यान में रखें गुरु मिलना सरल है और शिष्य मिलना काठी अतः सद्गुरु भी योग्य शिष्य की खोज में रहते हैं | आपके जीवन में सद्गुरु का प्रवेश हो इस हेतु आप निम्नलिखित प्रयत्न कर सकते हैं
1 अधिक से अधिक अपने कुलदेवता का जप करें
2 यदि घर में पितृ दोष हो तो उसके निवारण हेतु प्रयत्न करें
3 धर्म कार्य में यथा शक्ति तन , मन धन से सहयोग करें
4 अपने अहम एवं स्वभावदोष के प्रति सटक रहकर उसे दूर करने हेतु प्रयत्न करें
5 धर्म प्रसार करें यह संतों को प्रसन्न करने का या अपनी ओर आकृष्ट करने का सर्वोत्तम मार्ग है
6 अपने व्यावहारिक जीवन से समय निकाल कर नियमित व्यष्टि एवं समष्टि साधना हेतु प्रयत्न करें , आपके जीवन में उच्च कोटी के संत का पदार्पण स्वतः ही हो जाएगा !!
No comments:
Post a Comment