Tuesday, 30 August 2011

शंका समाधान - २

हम चार भाई-बहन हैं, हमारे घरमें अनेक समस्या है दो-तीन ज्योतिषों ने बताया कि हमारे घरमें पितृ दोष है ? हम सब बहुत पूजा-पाठ करते हैं तो हमें पितर कष्ट देते हैं और हमारे चाचाके सब बच्चे न के बराबर पूजा पाठ करते हैं परन्तु वे सुखी संपन्न है ऐसा क्यों ?

आपकी आध्यात्मिक क्षमता जितनी अधिक होगी उतनी ही अधिक पितरोंको आपसे अपेक्षा होगी | मात्र पितरोंको क्यों देव, ऋषि और समाजको भी ऐसी जीवात्माओंसे अपेक्षा होती है | कई बार किसी व्यक्तिमें साधना करनेकी अत्यधिक क्षमता हो और यदि वह व्यक्ति योग्य प्रकारसे साधना नहीं करता तो उनके कुलदेवता उनके व्यावहारिक एवं आध्यात्मिक जीवनमें अड़चन निर्माण करते हैं इसे कुलदेवताका प्रकोप कहते हैं और जब वह व्यक्ति योग्य प्रकारसे साधना करने लगता है तो कुलदेवता उन्हें आशीर्वाद दे उनकी व्यवहारिक और आध्यात्मिक उन्नति करते हैं | उसी प्रकार पूर्वज हमें कष्ट देकर हमारा ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करना चाहते हैं अतः योग्य प्रकारसे साधना कर उन्हें गति दें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें इससे आपकी व्यावहारिक एवं आध्यात्मिक प्रगति दोनों हो होगी | पितर आपको कष्ट दे रहे हैं चाचाके बच्चोको नहीं, तो एक प्रकारसे यह कृपा ही है आपके उनके प्रिय हैं उनकी सूक्ष्म इशारेको समझें और साधना करें | और एक बात ध्यानमें रखें साधना और योग्य साधनामें अंतर है जैसे कोई भयानक रोग हो जाने पर स्वयं औषधि लेने और वैद्यसे औषध लेनेमें जितना अंतर है उतना ही अंतर साधना और योग्य साधना में है | अतः अध्यात्मशास्त्र अनुसार साधना करें अपने मनानुसार साधना न करें | कलियुगकी योग्य साधना करें, नामजप करें और धर्म प्रसार हेतु तन, मन, धन का त्याग करें आपके जीवन संतका प्रवेश होगा और आप साधनापथ पर अग्रसर होंगे तो आपके जीवनके कष्ट निश्चित ही कम हो जायेंगे |

पितृ दोष निवारण हेतु 'श्री गुरुदेव दत्त' का जप करें | श्री गुरु देव दत्त दत्तात्रेय देवताका मंत्र है इनके बारे और जानकारी हेतु इस लिंक पर जाएँ |



शंका समाधान - 1


कल मेरे ब्लॉगपर एक  जिज्ञासुने एक प्रशन पुछा था जो साधनाकी दृष्टीसे महत्वपूर्ण है अतः यह प्रश्न उत्तर सहित आपके समक्ष प्रस्तुत कर रही हूँ |


प्रश्न  : दीदी जी, प्रणाम चार आश्रमों में एक आश्रम है संन्यास आश्रम............... मेरी जिज्ञासा ये है की-- क्या घर परिवार को त्याग कर एकांतवाश या परिवार से कहीं दूर आश्रम या तीर्थों में जाकर आमरण रहने को ही संन्यास कहते हैं या परिवार में ही रहकर भी व्यक्ति सन्यासी हो सकता है ~ जहाँ तक मुझे ज्ञात है हो सकता है मैं गलत होऊ -- किसी शास्त्र में भगवान् ने स्वयं कहा है की जो व्यक्ति काम में भी राम को ढूढता सच्चे अर्थों में वही सन्यासी है -- क्या घर परिवार के दायित्वों को त्यागकर सन्यासी बन जाना पाप नहीं है -- निष्काम भाव से परिवार समाज के बीच रहकर व्यक्ति सन्यासी सा जीवन व्यतीत नहीं कर सकता ~ इति शुभ.... कृपया मेरी जिज्ञासा शांत करने की कृपा करें..... नीरज कुमार मिश्र

प्रणाम,

सर्वप्रथम सन्यास क्या है यह समझ लें | 'सन्यास' शब्दकी उत्पत्ति (सं) + (न्यास) के संजोगसे हुई है | 'सम' अर्थात सर्वस्व और 'न्यास' का अर्थ है अर्पण करना या त्याग करना, सन्यास अर्थात सर्वस्वका त्याग !

भगवन श्रीकृष्णने श्रीमद्भगवद्गीताके अठारहवें अध्याय में कहा है :

काम्यानां कर्मणां न्यासं संन्यासं कवयो विदु: ।। - श्रीमद्भगवद्गीता १८.
अर्थ : विद्वतजन कहते हैं कि अपेक्षाके साथ किये गए सर्व कर्मोका त्याग सन्यास है |

सन्यासकी अनुभूति गृहस्थ जीवनमें रहकर भी हो सकता हैं और एकांतमें जाकर भी | मात्र संसारमें रहते हुए सन्यासीकी वृत्ति होनेवाले योगी अत्यंत दुर्लभ है वह अत्यंत कठिन है और इस हेतु कठोर साधना और इश्वर कृपाकी आवशयकता होती है | सन्यासी चाहे सांसारिक हो या एकान्तिक उसका अनासक्त होना परम आवश्यक है |

सन्यास लेना अर्थात घर संसार छोड़ कर साधनामें मगन रहना यह साधनाके अत्यंत उच्च स्तरपर साध्य होता है | ६०% से अधिक स्तर वाला साधक ही सन्यास दीक्षाकी क्षमता रखता है उसके नीचेके स्तर पर संसार सँभालते हुए धर्माचरण करते हुए अपने इन्द्रियोंका निग्रह करना यह सन्यास आश्रममें जानेकी तैयारी करने सामान है | खरे संत किसी भी जीवात्माका अध्यात्मिक स्तर जाने बिना उन्हें सन्यास कभी नहीं देते |

वास्तविकता यह है कि दो ही आश्रम है एक ब्रह्मचर्य और दूसरा सन्यास, मात्र प्रत्येक जीवात्माके लिए यह छलांग लगाना कठिन होता है अतः इश्वर ने दो और आश्रमका निर्माण किया है गृहस्थ और वानप्रस्थ | यह दोनों ही आश्रम सन्यास आश्रम हेतु जीवात्माकी तैयारी करनेके लिए बनाये गए हैं | यह बात और है कि आज भारतीय संस्कृतिमें वर्ण और आश्रम दोनों ही व्यवस्था टूट चुकी है और फल स्वरूप भारतीय संस्कृतिका पतन हो गया है !

धर्माचरण करते हुए गृहस्थ जीवन बीताना और बच्चेके बड़े हो जानेपर उन्हें उत्तरदायित्व सौंप अधिक समय साधना करना यह दोनों (गृहस्थ और वानप्रस्थ ) आश्रमका मूल भूत उद्देश्य था जिससे कि जीवात्मा सहजतासे सन्यास आश्रमकी और बढ़ सके परन्तु धर्मशिक्षण के आभावमें यह व्यवस्था लगभग मृतप्राय हो गयी है !

परिवारमें रहकर साधना करने हेतु बीच-बीचमें किसी गुरुके सानिध्यमें या उनके आश्रम में जाकर रहना चाहिए , कुछ समय एकांतवास भी करना चाहिए जिससे अंतर्मुख होकर अपने जीवनके उद्देश्यका अभ्यास कर सके और ग्रंथोंका वाचन कर सके अन्यथा सांसारिक होते हुए सन्यासी होना असंभव है !

६०% स्तर यह क्या है इस विषयको समझनेके लिए स्तरानुसार साधना जानना आवश्यक है | इस विषयको में संक्षेपमें बताती हूँ | यह मुद्दा हमारे श्रीगुरु (डॉ. जयंत बालाजी आठवले)ने 'अध्यात्मका प्रस्तावनात्मक विवेचन' नामक ग्रन्थमें विस्तारपूर्वक बताया है |

संक्षेप मेंइस मुडी कुछ इस प्रकार समझ सक सकते हैं |



संपूर्ण श्रृष्टिका निर्माण इश्वरने किया है अतः सजीव निर्जीव सभीमें कुछ न मात्रामें सात्त्विकता है ही निर्जीव पदार्थोंमें १ से २% तो सजीव वनस्पति जगतमें लगभग ५% एवं प्राणी जगतमें १०% लगभग सात्त्विकता होती है और मनुष्य योनीमें जन्म लेनेके लिए कमसे कम २०% सात्त्विकता होनी चाहिये ! और इश्वरसे पूर्णतः एकरूप हुए संतोंकी सात्त्विकता १००% होती है | २०% अध्यात्मिक स्तरका व्यक्ति नास्तिक समान होता है उसे अध्यात्म, देवी-देवता, धर्म इत्यादिमें कोई रूचि नहीं होता, ३०% स्तर होनेपर व्यक्ति कर्मकांड अंतर्गत पूजा-पाठ करना, तीर्थक्षेत्र जाना, स्त्रोत्र पठन करना, जैसी शरीरके माध्यमसे साधना करने लगता है | ३५% स्तर साध्य होनेपर खरे अर्थमें उसकी अध्यात्मके प्रति थोड़ी रूचि जागृत होती है और वह साधना करनेका प्रयास आरम्भ करता है | ४०% स्तर होनेपर वह मनसे नामजप करने का प्रयास करता है और ४५ % स्तर आनेपर उसकी अध्यात्ममें रूचि बढ़ने लगती है और अनेक प्रकारकी साधनासे एक प्रकारकी साधनामें उसका प्रवास आरम्भ हो जाता है | ५०% स्तर साध्य होनेपर वह व्यवहारिक जीवनकी अपेक्षा अध्यात्मिक जीवनको अधिक महत्व देने लगता है और सत्संगमें जाना और सेवा करना जैसी अध्यात्मिक कृति निरंतरतासे करने लगता है | ५५% स्तर साध्य करने पर खरे गुरुका उसके जीवनमें प्रवेश हो जाता है और वह तन, मन एवं धन तीनों का ५५% भाग किसी गुरु को, ये गुरुके कार्यके लिए या धर्मकार्यके लिए अर्पण करने लगता है | ६०% अध्यात्मिक स्तरपर खरे अर्थमें सेवा आरम्भ होती है | इससे नीचेके स्तरपर मन एवं बुद्धिद्वारा विषय समझकर सेवा करनेका प्रयास करते हैं | ७०% स्तरपर साधक संतके गुरु पदपर आसीन होता है और ८०% आनेपर सदगुरु पदपर आसीन होता है और ९०% स्तरपर परात्पर पद यह साध्य हो जाता है |


Monday, 29 August 2011

Clarification of doubt

Friends yesterday a friend of mine has asked a very useful question,  I am sharing it with all of u along with the answer

Dear tanuja didi,

I want your help , After reading your post I try to sit for chanting for half an hour  but somehow the continuity in the sadhana does not happen and this disturbs me a lot , pls help me .

Regds

 devendra

Dear  Brother Devenderji ,



Till the time we dont attain sainthood the ups and downs in

sadhana continues, only at saintly level there is a continuity in our sadhana

but we should always try to make efforts to be consistent in sadhana, in fact

this effort for sadhana in spirituality is called ‘purusharthha’ hence increase

your kshatravrutii (warrior attitude ) to fight with your personality defect .

try to give autosuggestions for your personality defects.

 Also I feel that the kala avaran ( the black covering ) has  also increased around your gross and sublte bodies hence   

1. Try to do salt water treatment twice daily go to this link for more details http://www.spiritualresearchfoundation.org/articles/id/spiritualresearch/spiritualhealing/saltwaterremedy


2. Give autosuggestion to remove your laziness in the

following way: 

"whenver because of laziness I would avoid sitting for chanting or
praying I will become aware of the importance of sadhana and I will immediately

start chanting .





3. Try to visit the nearest seva kendra or ashram of any saint so that

you get the dose of sattvikta required to charge yourself to restart the

process of chanting !!





4. Atleast try to tell few people about the importance of

Sadhana, this will become a seva and again the guru's grace will start flowing
 

5. Try to make some monetary sacrifice unto truth i.e unto a saint’s mission or for dharmakarya. 

Monetary sacrifice done to a saint or a saint's mission also lessens the

spiritual problem very fast

6.  Do vastu shudhdhi because if the premise where u spend most of your time is sattvik then it will help you grow spiritually.

Some methods of Vastushuddhi :

Keep the Vastu and its vicinity clean. 

If possible, plant Tulsi in the courtyard and worship it daily. Light a lamp or an incense stick in front of it in the evening. 

Keep the images or pictures of Deities facing the East or West in the temple at home. 

Sprinkle Gomutra (cow’s urine) in the Vastu daily. If this not possible, mix Vibhuti (Holy ash) in water and sprinkle it in the Vastu. Sprinkle it starting from the right side in the Vastu and move towards the left side. 

Blow the ash of a Yadnya (Sacrificial fire) or Vibhuti in the Vastu. 

Remembering the Kuldevta (Family Deity), sprinkle Akshat inside out in the Vastu, in the eight directions. 

Light Dhoop (frankincense) and show it around in all the rooms.  

Do light a ghee or an oil lamp in front of the Deities every day, morning and evening.  

Show around incense stick in all the rooms of the Vastu.  

Once a week, burn a Dhuni of Neem leaves in the Vastu. 
Paste the Name-strips of Deities on the walls and create a subtle ceiling. 

All members of the family should gather every day and pray to God to keep the Vastu pure and then chant. Also, recite the Stotras of Deities. 

If the Vastudosh is severe, perform the Vastushanti (Ritual to calm the Vastu).  

try these simple tips and if possible give me the feedback.


In guruseva,

your didi

tanuja

Shree guru uvach ( part -1 ) [Saints quotes ]

A priest : Do You have any special message for the
American citizens ?
Baba (His Holiness Bhaktaraj Maharaj ) : I have only one message for all the people in the world. Man should
surrender his search for happiness, Serenity and contentment in the
external world and realise that they lie within himself rather than
anywhere else. No matter how much one enjoys worldly pleasures
during the day, at the end of it, it is only natural that one feels exhausted.
Certainly, one does not feel contented with the day’s activities. Then
to overcome that exhaustion one takes solace in sleep sacrificing
whatever one has acquired during that day. The very need of man for
sleep proves that instead of striving to seek external objects, if man
becomes introverted he will acquire Serenity (Shanti) and contentment
in greater amounts. It is only after becoming introverted through
meditation (spiritual practice), that man realises the divine consciousness
of the soul, that is the energy of The Lord residing within him.’

Inspiring Stories - 3

Emptying the Sea

Once two partridges, a husband and wife, were going on a trip. Before they left, the wife laid some eggs near the ocean. Then the husband said to the sea, "We are going on a sea voyage. You must take care of these eggs for us. if we don't find the eggs when we return, we'll empty you."

The sea agreed to take care of the eggs, and it kept them safe. A few days later the two partridges came back, but they couldn't find the eggs. They screamed at the sea. The sea wanted to give them the eggs, but it couldn't find them. The birds cursed the sea; they began taking out a drop of water at a time and throwing it on the land.

"We are going to empty you," they said to the sea.

Some little birds saw all this and they asked, "What are you doing?"

The partridges replied, "We are punishing the sea because it didn't keep its promise to look after our eggs."

The little birds thought it was a noble task and they joined the partridges. After a while some big birds took up their cause. They also started taking out water drop by drop. This went on for weeks.

One day, Garuda (a divine bird who carries the great cosmic god Lord Vishnu) came and asked, "What are you doing?"

The birds said, "Can't you see? We are emptying the sea. "

Garuda said, "You fools, how long will this take? You will never be able to do it. The sea is vast, infinite."

But the birds answered, "No, we have determination and perseverance."

Garuda was very surprised and said, "Let me show them Compassion. I'll ask Lord Vishnu to help them. if Vishnu helps, then certainly they will be able to find their eggs. if the eggs are still in good condition, Vishnu will be able to return them. But if they are destroyed, he can do nothing for them."

He went to Vishnu. "Vishnu, I have never seen fools like these. If you really care for fools, then will you do them a favor?" Garuda then told him the whole story.

Vishnu said, "No, they are not fools. They are showing the spirit of patience and perseverance. This is how human beings must try to empty the ignorance-sea, drop by drop. it is what seekers must and should do. The ignorance-sea is vast. If sincere seekers want to empty it and replace it with knowledge-light, then they must do it the same way, drop by drop. I am very pleased with these birds. I will command the sea to return the eggs."

Garuda said, "The sea wanted to give them the eggs but it misplaced them and believes they are destroyed."

Vishnu said, "I will use my psychic power to show the sea where they are."

He used his psychic power and the sea immediately found the eggs and returned them to the partridges. Then Vishnu said to the birds, "Perseverance, patience and self-giving all are of paramount importance to fulfill one's divine task. "


नामजप कब करना चाहिए ?

नामजपके लिए सर्वोत्तम काल है ब्रह्म मुहूर्त | यदि हम ब्रह्ममुहूर्तमें उठकर नामजप करते हैं तो उस समय वातावरणमें अत्यधिक चैतन्य विद्यमान होता है क्योंकि ऋषि, मुनि, तपस्वी उसी समय उठकर साधना करते है इस कारण ब्रह्मांडकी सत्त्वित्कता अधिक होती है | परन्तु यदि हम ब्रह्ममुहूर्तमें उठकर नामजप न कर पायें तो हम क्या करें ?

एक बातका ध्यान रखें कि नामजप करना महत्वपूर्ण है यदि ब्रह्ममुहूर्तमें अत्यधिक नींद आ रही हो तो उस समय नामजप करनेकी अपेक्षा अपनी प्रवृति अनुसार जिस समय नामजप अच्छी तरहसे हो उस समय नामजप करना सर्वोत्तम होता है | उत्तम प्रकारसे नामजप करनेपर ५ % सात्त्विकता बढती है तो नींदके प्रभावमें येन-केन-प्रकारेण नामजप करनेसे १% सात्त्विकता बढती है | इस बात का ध्यान रखें कि दिनकी शुरुआत नाम जपसे करें जैसे की हमने अपनी दिनचर्यामें ही डाल दिया है कि सुबह उठनेके पश्चात प्रथम दो घंटे नामजप करुँगी तत्पश्चात ही अन्य सेवा आरम्भ करेंगे | इससे मुझे दिनभर सेवा करनेकी शक्ति तो मिलती ही है, साथ ही वर्तमान समयमें अनिष्ट शक्तियोंका कष्ट बढ़ रहा है अतः सुबहके नामजपसे मुझे दिनभर अनिष्ट शक्तियोंके कष्टसे रक्षण होता है, मेरे ऊपर नामजपका कवच रहनेके कारण मेरी कार्यक्षमता तो बढ़ ही जाती है, मन भी संपूर्ण दिवस आनंदमें रहता है और नामजपका संस्कार दिनप्रतिदिन बढ़ता जाता है | अतः यह संस्कार यदि हम अपने दिनचर्यामें डाल सकते है तो वह अति उत्तम होगा | जैसे कुछ लोग सुबह उठकर एक घंटे सर्वप्रथम समाचारपत्र पढ़ते हैं | आजकल समाचारपत्रमें क्या रहता है, कहीं दंगे हो गए , कहीं बाढ़ आ गया, तो कहीं डकैती हो gayi अथवा नेताओंके भ्रष्टाचारसे सम्बंधित समाचार तो होते हैं यह सब पढ़कर मन सुबह-सुबह खिन्न हो जाता है अतः दिनकी शुरुआत इश्वरके नामस्मरणसे करनेका प्रयास करना चाहिए | बड़े शहरोंमें सुबहसे कार्यालय जानेकी भागा-दौड़ी आरम्भ हो जाती है ऐसेमें कार्यालयके लिए जाते समय जब आप वाहनद्वारा प्रवास कर रहे हों तो नामजप करनेका प्रयास करें | आजकल metros में एक विकृत पद्धति देखनेको मिलती है, सुबह स्वयंके चार पहिये वाहनमें लोग जहाँ बैठते हैं, सीधे Fm रेडियो channel आरम्भ कर देते हैं और दिनकी शुरुआत राजसिक और तामसिक गानोंसे करते हैं | उसी समयका सदुपयोग आप नामजप करनेके लिए कर सकते हैं | वाहनमें नामजपकी ध्वनि चक्रिका अर्थात cd लगा सकते हैं या किसी संतके गाये हुए भजन लगा सकते हैं या संस्कृत स्त्रोत्र लगा सकते हैं | ऐसा करनेसे नामजप करनेके लिए पोषक वातावरण निर्माण हो जाता है और मन एकाग्रचित होकर नामजप करने लगता है | आधुनिक शोधके अनुसार हमारे जीवनके ८०% शारीरिक और मानसिक समस्याएं psychomatic होते हैं अर्थात अशांत मन के कारण होते हैं अतः हमने मनको शांत रखनेके उपाय अवश्य ही करने चाहिए और मनको शांत करनेका नामजपसे अच्छा साधन और सरल साधन कुछ हो ही नहीं सकता | नामजप करनेसे इश्वरकी कृपा तो सम्पादित होती ही है साथ ही हमारे मनमें आने वाले अनावश्यक विचार भी कम हो जाते हैं | ध्यानमें रखें हमारेमें विचारोंकी संख्या जितनी कम होगी हमारी व्यव्हार्रिक और अध्यात्मिक क्षमता उतनी ही बढ जाती है | चार पहिये वाहनमें आप अपने गुरुकी या इष्टदेवता के चित्र लगा सकते हैं उसमें वाहन शुद्धि संच लगा सकते हैं | इस सबसे धीरे-धीरे आपका वहां एक सत्त्त्विक स्थान बन जायेगा और आपके साधनाका एक स्थल भी | यह मुद्दा मैं क्यों बता रही हूँ क्योंकि जब नामजप करनेके लिए कहा जाता है तो सर्वप्रथम अधिकतर लोग यही कहते हैं कि नामजप करनेके लिए समय नहीं मिलता | यह कलियुग है माया अपने चरमपर है अतः हमें बुद्धिमानीसे अपने दिनचर्यामें ही समय निकालकर साधना करनेका प्रयास करना चाहिए | जो बससे कार्यालय जाते हैं वे भी नामजप करते हुए जा सकते हैं आजकल अनेक व्यक्तिको देखा है वे भ्रमण ध्वनि अर्थात मोबाइलमें फ़िल्मी गाने लगाकर बसमें प्रवास करते है, आप उसके स्थान नामजप हेतु पोषक अध्यात्मिक भजन, स्त्रोत्र या नाम जप लगा कर सुननेका प्रयास करें |

यदि आप सार्वजनिक वाहनसे प्रवास करते हैं तो नामजप आरम्भ करनेसे पूर्व अपने गुरु या इष्टदेवतासे इस प्रकार प्रार्थना कर सकते है "हे भगवान, मैं अभी नामजप करने जा रही हूँ मेरा नामजप एकाग्रता पूर्वक होने दें, मेरे शरीर , मन एवं बुद्धिके चारो अभेद्य सुरक्षा कवच निर्माण हो जिससेकिम आसपासके वातावरण एवं व्यक्तियोंके रज-तमका मुझपर प्रभाव न हो और मैं अखंड नामजप करनेका प्रयासका प्रयास कर सकूँ ऐसी आप कृपा करें " इस प्रकारके प्रयास करनेसे कुछ ही दिनों आपकी कितनी ही भीडभाडवाले स्थानमें हों आपका मन शांत हो नामजप करने लगेगा |

संकलक - तनुजा ठाकुर