Monday 23 January 2012

सद्गुरु की प्राप्ति कैसे हो ?


गुरु और शिष्य संबंधी पोस्ट पढ़ने पर अनेक मित्र पूछते हैं की सद्गुरु कहाँ मिलेंगे ?
सर्वप्रथम जान लें कि हमें सद्गुरु को ढूँढने कि आवशयकता नहीं है, सद्गुरु कोई देह नहीं वे एक सर्व ज्ञानी , सर्व व्यापी तत्त्व है जब तक आपके जीवन में देह धारी गुरु नहीं है तब तक आप जिस आराध्य का जप कर रहे है वही आपके गुरु है , जसी ही आपके गुरु पाने कि इच्छा और उस हेतु प्रयत्न (साधना और भक्ति ) बढ़ जाएगी , सद्गुरु आपके जीवन में स्वतः चले आएंगे , ध्यान में रखें गुरु मिलना सरल है और शिष्य मिलना काठी अतः सद्गुरु भी योग्य शिष्य की खोज में रहते हैं | आपके जीवन में सद्गुरु का प्रवेश हो इस हेतु आप निम्नलिखित प्रयत्न कर सकते हैं
1 अधिक से अधिक अपने कुलदेवता का जप करें
2 यदि घर में पितृ दोष हो तो उसके निवारण हेतु प्रयत्न करें
3 धर्म कार्य में यथा शक्ति तन , मन धन से सहयोग करें
4 अपने अहम एवं स्वभावदोष के प्रति सटक रहकर उसे दूर करने हेतु प्रयत्न करें
5 धर्म प्रसार करें यह संतों को प्रसन्न करने का या अपनी ओर आकृष्ट करने का सर्वोत्तम मार्ग है
6 अपने व्यावहारिक जीवन से समय निकाल कर नियमित व्यष्टि एवं समष्टि साधना हेतु प्रयत्न करें , आपके जीवन में उच्च कोटी के संत का पदार्पण स्वतः ही हो जाएगा !!

No comments:

Post a Comment